UP: चार दिन पहले ही अपने गांव आया था जीशान… पिता को इसलिए नहीं गिरफ्तारी का अफसोस; बेटे को लेकर कही ये बात

नोएडा में पकड़ा गया संदिग्ध आतंकी मेरठ के किठौर इलाके का रहने वाला है। वह गिरफ्तारी से चार दिन पहले ही गांव आया था। पिता को उसकी गिरफ्तारी का अफसोस नहीं है।

गुजरात एटीएस ने आंतकी संगठन अलकायदा की विचार धारा फैलाने के आरोप में गिरफ्तार किए गए किठौर थाना क्षेत्र के गांव ललियाना के मोहल्ला मंजी निवासी जीशान चार दिन पहले ललियाना गांव आया था। हालांकि परिजनों का कहना है कि उसे बेदखल कर रखा है। जीशान अविवाहित है। चार भाइयों फैसल, सुहेल, राहिल में जीशान सबसे छोटा है।

जीशान के पिता आसिफ चौधरी खेती किसानी के अलावा गांव में ही किराना आदि का काम करते हैं। जबकि जीशान के ताऊ रियासत चौधरी दिल्ली में कांग्रेस के नेता है और पूर्व दिल्ली गाजीपुर के फल सब्जी मंडी के चेयरमैन भी रह चुके है। रियासत चौधरी का गांव में एक मदरसा भी है।

source of amarujala

गलत संगत में पड़ गया था जीशान
जीशान के पिता आसिफ अली ने बताया कि जीशान शातिर किस्म का था। इतना शातिर है कि एक साल पहले इंस्टाग्राम पर परिजनों से ही रंगदारी मांगनी शुरू कर दी थी। उसने नवोदय विद्यालय सरधना से इंटरमीडिएट की थी। वहीं से वह गलत संगत में पड़ गया था। मोबाइल पर हमेशा कुछ न कुछ करता रहता था।

एक साल पहले घर से कर दिया था बेदखल
मोबाइल में गेम या कुछ काम करके उसने बहुत कर्जा कर लिया था। जिसकी गतिविधि देखकर करीब एक साल पहले उसे घर से बेदखल कर दिया था। तब से परिजनों ने उससे संपर्क नहीं किया था। जबकि ग्रामीणों का कहना है कि चार पांच दिन पहले से गांव में घूमते हुए देखा था।

Related Posts

UP Politics: यूपी में इस राजनीतिक दल की विधानसभा में बढ़ गई ताकत, 100 दिन बाद मिली बड़ी राहत

UP Politics: यूपी की मऊ सीट से विधायक रहे अब्बास अंसारी की फिर से विधायकी बहाल हो गई है. जिसके बाद अब यूपी विधानसभा में सुभासपा की ताकत बढ़ गई…

कानपुर में इतनी बारिश क्‍यों हो रही है, इसके पीछे 125 सालों वाला क्‍या राज और खतरा छ‍िपा है?

Kanpur News : मानसून ने सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है. जहां एक तरफ गंगा यमुना उफान पर है. जगह-जगह चीजें बंद देखी जा रही हैं तो वहीं इस बाढ़…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *