यूपी के 2 शहरों में बनने वाले हैं बड़े अस्पताल, 18 महीने में ही हो जाएंगे तैयार; मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद और सीतापुर में जल्द ही 200 बेड के नए अस्पताल का निर्माण शुरू होगा। नियोजन विभाग ने दोनों परियोजनाओं को 18 महीने में पूरा करने का लक्ष्य रखा है। सीतापुर में अस्पताल निर्माण पर 81 करोड़ और गाजियाबाद में 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इन अस्पतालों में आधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ आवासीय परिसर भी बनाए जाएंगे।

राज्य ब्यूरो, लखनऊ। गाजियाबाद और सीतापुर में 200 बेड के नये अस्पताल का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। नियोजन विभाग ने इन दोनों परियोजनाओं का काम शुरू करने का खाका खींचा है। जिसके अनुसार दोनों ही परियोजनाओं को 18 महीने में पूरा कर देने का लक्ष्य रखा गया है।

SOURCE OF NEWS- jagran.com


सीतापुर में नए जिला अस्पताल परिसर के निर्माण पर 81 करोड़ रुपये तथा गाजियाबाद में एमएमजी जिला अस्पताल के निर्माण में 80 करोड़ रुपये खर्च होंगे। नियोजन विभाग द्वारा तैयार की गई कार्ययोजना के अनुसार सीतापुर में जिला अस्पताल परिसर के मुख्य भवन को भूतल समेत चार मंजिला बनाया जाएगा।


चिकित्सा अधिकारियों के लिए 10-10 आवास के दो ब्लाक, 40 शैया युक्त नर्सेस हास्टल, विभिन्न प्रकार के आवासीय प्रखंड, पीआरएस ब्लाक, सीएमएस आवास, पंप हाउस, सब स्टेशन और एंबुलेंस के लिए गैराज का निर्माण किया जाएगा। सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम भी लगेगा।

क्या सुविधाएं मिलेंगी?

गाजियाबाद में एमएमजी जिला अस्पताल का नवनिर्माण भविष्य की जरूरतों के अनुसार होगा। यहां विभिन्न प्रकार की आवासीय तथा अनावासीय सुविधाओं का निर्माण होगा। परिसर में आगंतुक कक्ष, कांफ्रेंस रूम, सभागार, सामान्य कक्ष कार्यालय, प्रयोगशाला, टेलीफोन एक्सचेंज, लाइब्रेरी, लेक्चर हाल, रसोईघर, दुकानें सहित कैंटीन जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
इसके अलावा अधिकारियों के लिए रेस्ट रूम, पार्किंग, प्रशासनिक भवन, क्रीड़ा स्थल, मोर्चरी, पुलिस स्टेशन, एसटीपी, ईटीपी तथा वाच टावर जैसी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम की स्थापना भी की जाएगी।

Related Posts

Prayagraj News: घर के अंदर से आ रही थी दुर्गंध, कमरे जाकर पड़ोसियों ने देखा तो उड़ गए होश; बुलानी पड़ी पुलिस

प्रयागराज के मुट्ठीगंज में एक 48 वर्षीय व्यक्ति अपने कमरे में मृत पाया गया। दुर्गंध आने पर घटना का पता चला। पुलिस को बीमारी से मौत होने का संदेह है।…

आतंकी खतरे को देखते हुए बना राम मंदिर की सुरक्षा का नया प्‍लान, इन बदलावों के बाद परिंदा भी नहीं मार सकेगा पर

Ram Mandir Terror Threats राम मंदिर की सुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला आतंकी खतरों से निपटने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआइ) आधारित उपकरणों का होगा इस्तेमाल। सीसीटीवी कैमरों के अलावा…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *