
Insurance Claim Fraud संभल के एक गिरोह ने एक बीमार महिला के साथ धोखाधड़ी की है। गिरोह ने महिला का बीमा कराया और फिर उसके क्लेम के 11 लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित के शिकायती पत्र पर पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को नामजद करते हुए आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद। बीमा क्लेम कराकर रुपये हड़पने वाले गिरोह ने बिलारी के गांव सनाई निवासी बीमार महिला का बीमा कराकर क्लेम के खाते में आए 11 लाख रुपये भी हड़प लिए। पीड़ित के शिकायती पत्र पर पुलिस ने गिरोह के सात सदस्यों को नामजद करते हुए आठ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इसमें एक संभल के बबराला निवासी है तो अन्य मुरादाबाद के है।
गिरोह ने वर्ष 2022 में बीमार महिला का बीमा कराया था। एक माह पहले महिला के पति बैंक में पहुंचे तो खाते से रुपये निकालने की जानकारी हुई। पुलिस आरोपितों की धड़पकड़ में लग गई है। क्षेत्र के गांव सनाई निवासी जोगेंद्र कुमार की पत्नी स्व प्रवेश कुमार वर्ष 2022 में बीमार हो गई थी। इस बात की जानकारी फर्जी बीमा क्लेम कराने वाले गिरोह को लगी तो वह जोगेंद्र कुमार के आवास पर पहुंच गए।
Source of news-Dainik Jagran
आवास पर कई लोगों के साथ पहुंचे दीपक शर्मा निवासी बबराला ने महिला का आधार कार्ड, पैन कार्ड समेत कई कागजात लेकर कुछ कागजों पर हस्ताक्षर करा लिए। इसके बाद आरोपितों ने जोगेंद्र कुमार को खाता खुलवाने के लिए दिल्ली बुला लिया। दिल्ली में बैंक खाता खुलवाने के बाद पासबुक और एटीएम अपने पास रख लिए। एक जनवरी वर्ष 2023 को महिला प्रवेश की मृत्यु हो गई।
पत्नी की मौत की जानकारी मिलते ही हुआ सक्रिय
कुछ दिनों बाद जोगेंद्र ने दीपक को फोन करके पत्नी की मृत्यु की जानकारी दी तो उन्होंने क्लेम राशि दिलवाने का आश्वासन दिया, लेकिन एक माह बाद फोन करके क्लेम राशि नहीं मिलने की बात कहकर मामला रफादफा कर दिया। 26 मार्च को योगेंद्र कुमार एसबीआई बैंक में खाता खुलवाने के लिए पहुंच गए। तब उन्हें पता चला कि उनके नाम का खाता पहले से ही खुला हुआ और उसमें बीमा क्लेम के 11 लाख रुपये आए थे। जो रुपये मनोज कुमार के बैंक खाते में डलवा दिए गए।
पुलिस को दिया शिकायती पत्र
जानकारी के बाद योगेंद्र कुमार ने फोन करके संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ। शनिवार को पीड़ित ने बिलारी पुलिस को शिकायती पत्र दिया। शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने दीपक शर्मा निवासी बबराला संभल, अभिषेक वर्मा, सचिन शर्मा, गौरव शर्मा, सोनू शर्मा, मनोज कुमार, ओंकारेश्वर मिश्रा निवासी मुरादाबाद को नामजद करते कुछ अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
संभल पुलिस की कार्रवाई को देख जुटाई हिम्मत, उसके बाद मिली सफलता
एक माह पहले योगेंद्र कुमार को जानकारी हो गई थी कि आरोपितों ने क्लेम के आए 11 लाख रुपये बैंक खाते से निकाल लिए है, लेकिन वह कार्रवाई के लिए शिकायती पत्र देने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे थे। उधर संभल पुलिस इनके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है तो इस बात की जानकारी योगेंद्र कुमार को भी हुई। इसके बाद ही उन्होंने हिम्मत जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है, लेकिन आरोपितों का डर उनमें मन में अब भी है।
जानकारी के बाद दीपक शर्मा के घर पहुंचे थे योगेंद्र, एक माह से कर रहे संपर्क
जैसे ही बैंक खाते से धनराशि निकालने की जानकारी योगेंद्र कुमार को हुई तो उन्होंने दीपक शर्मा के भाई को फोन करके शिकायत की, लेकिन फोन को कट कर दिया गया। बाद में फोन बंद कर लिया। इसके बाद वह 28 मार्च को दीपक शर्मा के घर पहुंचे, लेकिन घर में ताला लटका हुआ था। एक माह से वह दीपक शर्मा से संपर्क करने का प्रयास कर रहे थे।
ये भी पढ़ेंः नाबालिग बेटी और उसकी सहेली के साथ रेप, फिर देह व्यापार में धकेला… हिला कर रख देगी हरियाणा की ये खबर