
CP Radhakrishnan Oath Ceremony: सीपी राधाकृष्णन ने राष्ट्रपति भवन में 15वें उपराष्ट्रपति का शपथ लिया. इस समारोह पूर्व राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ भी दिखे.
Vice President Oath Ceremony: देश को 15वें उपराष्ट्रपति मिल चुके हैं. जी हां, राष्ट्रपति भवन में प्रेसिडेंट द्रौपदी मुर्मू ने सीपी राधाकृष्णन को 15वें उपराष्ट्रपति का शपथ दिलाया. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ देश के काफी गणमान्य नेता मौजूद थे. पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ पूर्व उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू और जगदीप धनखड़ भी मौजूद थे. बता दें कि पूर्व उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ जुलाई में अपने पद से इस्तीफा देने के बाद पहली बार किसी सार्वजनिक
कार्यक्रम में दिखाई दिए हैं.
मंगलवार को हुए चुनाव में एनडीए उम्मीदवार चंद्रपुरम पोन्नुसामी (सीपी) राधाकृष्णन ने जीत हासिल कर ली थी. आज यानी शुक्रवार, 12 सितंबर को वह राष्ट्रपति भवन में पद और गोपनियता का शपथ लिया. राधाकृष्णन को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पद की शपथ दिलावाया. सूत्रों के अनुसार, सरकार ने संसद के दोनों सदनों के विपक्ष के नेताओं को भी निमंत्रण भेजा है. वहीं, बड़ी खबर है कि पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन का शपथ समारोह शुक्रवार सुबह 10 बजे करीब संपन्न हुआ. सूत्रों के अनुसार, श्री राधाकृष्णन ने राज्यसभा के सभी सदनों के नेताओं की एक बैठक भी बुलाई है. सदन के नेताओं की बैठक की जानकारी सरकार ने गुरुवार देर शाम (11 सितंबर, 2025) को दी, जिससे अपने निर्वाचन क्षेत्रों में गए कई नेताओं में खलबली मच गई.
किसके शामिल होने की संभावना
उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के राष्ट्रपति भवन में होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में अन्य सहयोगी दलों और सरकार के मंत्रियों को भी आमंत्रित किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले संभावित नेता हैं–
चिराग पासवान– लोजपा
जीतन राम मांझी- हम
अनुप्रिया पटेल– अपना दल
एचडी कुमारस्वामी और एचडी देवेगौड़ा– जेडीएस
Source of News:- news18.com
वहीं, प्रफुल्ल पटेल के एनसीपी अजित पवार की ओर से प्रतिनिधित्व करने की संभावना है.
वहीं, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम की वजह से नीतीश के आने की संभावना कम है. हालांकि, नीतीश कुमार की ओर से उनका प्रतिनिधित्व कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा और लल्लन सिंह करेंगे. वहीं, शपथ समारोह में आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के आने की संभावना जबकि मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू पहले ही दिल्ली पहुंच चुके हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी दिल्ली पहुंच चुके हैं. एनडीए के सभी शीर्ष नेताओं को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है.