यूपी के इस जिले में अचानक ये क्या हुआ….लाइन लगाकर टॉर्च खरीद रहे लोग, जबरदस्त डिमांड, जानिए वजह

Bahraich news: बहराइच में चोरियों के डर से टॉर्च की बिक्री तीन गुना बढ़ गई है. लोग लाइन लगाकर टॉर्च खरीद रहे हैं. महिलाएं भी खरीद रही हैं. लॉन्ग रेंज और रिचार्जेबल टॉर्च सबसे ज्यादा पसंद की जा रही हैं. टॉर्च मिस्त्रियों की भी आमदनी बढ़ रही है.

बहराइचः जिले के विभिन्न बाजारों में इन दिनों टॉर्च की बिक्री में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिल रहा है. जिन टॉर्चों को कुछ दिन पहले तक कोई पूछता तक नहीं था, अब वही दुकानों से लाइन लगाकर खरीद रहे हैं. इतना ही नहीं, टॉर्च की मरम्मत करने वालों की भी मांग अचानक बढ़ गई है. बैटरी, लाइट और बटन बदलवाने के लिए रोजाना कई लोग पहुंच रहे हैं, जिससे टॉर्च मिस्त्रियों की आमदनी में भी बढ़ोतरी हुई है.


क्यों बढ़ी टॉर्च की मांग?

बहराइच में बीते कई दिनों से अलग-अलग गांवों, मोहल्लों और शहर के इलाकों में चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है. रात होते ही लोग चौकन्ने हो जाते हैं. कोई लाठी-डंडा लेकर गली में निगरानी करता है, तो कोई छत पर चढ़कर आसमान की ओर देखता है, कहीं कोई ड्रोन तो नहीं उड़ रहा.

इसी डर के चलते अब लोग निगरानी के लिए टॉर्च का सहारा ले रहे हैं. मोबाइल की फ्लैशलाइट या घर की रोशनी उतनी दूर तक नहीं जाती, जितनी कि टॉर्च की तेज किरणें जाती हैं. यही वजह है कि अब शहर से लेकर गांव तक टॉर्च की बिक्री जोर पकड़ चुकी है.

महिलाएं भी कर रहीं हैं टॉर्च की खरीदारी

दिलचस्प बात यह है कि टॉर्च खरीदने वालों में सिर्फ पुरुष ही नहीं, महिलाएं भी बड़ी संख्या में बाजारों में नजर आ रही हैं. कई महिलाओं ने बताया कि रात के समय सुरक्षा को लेकर वे खुद सतर्क रहती हैं. अगर किसी तरह की आहट होती है, तो वे टॉर्च की रोशनी से निगरानी करती हैं. बिजली कटने की स्थिति में चार्जेबल टॉर्च उनके लिए और भी उपयोगी साबित हो रही है.

Source of News:- news18.com


कौन सी टॉर्च हो रही है ज्यादा पसंद?
बहराइच के बिसातखाना मार्केट समेत अन्य बाजारों में हर रोज हजारों टॉर्च बिक रही हैं. लोगों को लॉन्ग रेंज लाइट, अधिक बैकअप वाली चार्जिंग टॉर्च और रिचार्जेबल मॉडल सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं. दुकानदारों का कहना है कि टॉर्च की बिक्री में पिछले एक हफ्ते में तीन गुना तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

Related Posts

सपा पर सीधा हमला और योगी सरकार की तारीफ, मायावती ने लखनऊ रैली में दिखाई ताकत

लखनऊ में बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा पर कांशीराम का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सपा ने सत्ता में आते ही कासगंज जिले का नाम बदल दिया…

Kanpur Blast: हमराज कॉम्प्लेक्स में दो साल पहले आग के दौरान चोरी हुई थी स्कूटी, उसी में हुआ धमाका, साजिश का शक

जिस स्कूटी में धमाका हुआ है वह व्यापारी बृजेंद्र प्रकाश रस्तोगी की है। यह स्कूटी दो साल पहले हमराज कॉम्प्लेक्स में अग्निकांड वाली रात को वहीं से चोरी हुई थी।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *