‘कौन है तू, क्या कर लेगा?’, अहमदाबाद के छात्र की हत्या मामले में वायरल हुई दर्दनाक चैट

Ahmedabad Student Murder: अहमदाबाद के एक स्कूल में 10वीं के छात्र की 8वीं के छात्र ने चाकू मारकर हत्या कर दी. आरोपी ने अपने दोस्त को चैट पर हत्या की बात बताई. दोस्त ने चैट डिलीट कर छुपने की सलाह दी.

गुजरात के अहमदाबाद में ‘सेवंथ डे’ स्कूल में 10वीं के छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. हत्या का आरोपी एक 8वीं क्लास का बच्चा है. अब आरोपी की अपने फ्रेंड के साथ एक चैट वायरल हो रही है, जो काफी दर्दनाक है. हत्या की बात आरोपी बच्चे ने अपने दोस्त को प्राइवेट चैट पर बताई, जिसपर फ्रेंड ने कहा, “मार क्यों डाला? खैर जो होना था अब हो गया. यह चैट डिलीट कर दो और कहीं छुप जाओ.”

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर आरोपी दोस्त ने 10वीं के छात्र की हत्या की बात कबूली है. दोस्त ने उसेस पूछा कि क्या तुमने सच में उसे मार डाला, जिसपर आरोपी ने रिप्लाई किया, “हां तो”. चैट में उसने मरने वाले बच्चे का नाम भी लिया है.

‘बोल रहा था क्या कर लेगा, मैंने मार दिया’
आरोपी बच्चे ने चैट में ही अपने दोस्त को बताया, “अरे मेरे को बोल रहा था कि कौन है तू,क्या कर लेगा?” रिप्लाई में दोस्त ने उसे गाली दी और कहा कि उसे हमला नहीं करना चाहिए था.

पुलिस कर रही स्क्रीनशॉट की जांच
इस चैट के करीब 6 स्क्रीनशॉट अब सामने आ रहे हैं. आरोपी का दोस्त उसे यह भी कह रहा है- ‘जो हुआ सो हुआ. अब चैट डिलीट कर दो और अंडरग्राउंड हो जाओ.’ पुलिस इस वायरल चैट की सच्चाई जानने की कोशिश कर रही है.

दोस्त ने आरोपी को बताया- बच्चा मर गया है
चैट में दोस्त ने पहले सवाल किया, “भाई तूने आज कुछ किया है क्या?” आरोपी ने हां में जवाब दिया. फिर दोस्त ने पूछा, “क्या तूने किसी को चाकू मार दिया?” आरोपी ने सवाल किया कि तुम्हें किसने बताया? दोस्त ने रिप्लाई में कहा कि पहले कॉल करो.

Source of News:- abplive.com

आरोपी बच्चे ने फोन करने से मना कर दिया और कहा कि वह अभी अपने भाई के साथ है. भाई को अभी कुछ नहीं पता कि क्या हुआ है. इसपर दोस्त ने जानकारी दी कि बच्चा मर गया है. इसपर आरोपी बच्चा कहता है, “छोड़ अब जो हो गया वो हो गया.”

Related Posts

Delhi Ka AQI: दिल्ली से लेकर नोएडा तक, इन इलाकों में गंभीर हैं हालात, जानें अपने यहां की हवा के हालात

Delhi-NCR AQI: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के बाद हवा की हालत खराब है. आइए हम आपको दिल्ली और नोएडा के विभिन्न इलाकों के AQI के बारे में जानकारी देते हैं. राष्ट्रीय…

आसान नहीं असरानी होना: दिग्गज कलाकार की अंतिम विदाई पर मैनेजर बाबू भाई ने बताई भावुक बात; अन्नू कपूर ने कहा…

दिग्गज कलाकार गोवर्धन असरानी ने 84 साल की आयु में अंतिम सांस ली। उनके निधन से फिल्म और कला जगत मायूस है। तमाम साथी कलाकारों ने अपने तरीके से असरानी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *