कानपुर में इतनी बारिश क्‍यों हो रही है, इसके पीछे 125 सालों वाला क्‍या राज और खतरा छ‍िपा है?

Kanpur News : मानसून ने सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है. जहां एक तरफ गंगा यमुना उफान पर है. जगह-जगह चीजें बंद देखी जा रही हैं तो वहीं इस बाढ़ की वजह से कई गांव भी चपेट में आ गए हैं.

कानपुर : उत्तर प्रदेश में इस बार मौसम ने अपने पिछले 125 वर्षों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. लगातार चार महीना में एक ही पैरामीटर पर बारिश हुई है और अभी यह सिलसिला थमा नहीं है. बारिश खूब हो रही है और झमाझम हो रही है. इससे आम जनजीवन तो त्रस्‍त है ही, सड़कों, गलियों में भी खूब पानी भरने से मुसीबत और बढ़ गई है. फ‍िलहाल 25 सितंबर तक अभी रुक रुककर पूरे प्रदेश में बारिश होती रहेगी. आखिर कानपुर में इतनी बारिश क्‍यों हो रही है और इसके पीछे क्‍या वजह है, पेश है कानपुर से रिपोर्ट…


3 महीना से लगातार इतनी बारिश
उत्तर भारत में इस बार मानसून ने सभी रिकार्ड को तोड़ दिया है. जहां एक तरफ गंगा यमुना उफान पर है. जगह-जगह चीजें बंद देखी जा रही हैं तो वहीं इस बाढ़ की वजह से कई गांव भी चपेट में आ गए हैं. इसकी सबसे बड़ी वजह लगातार बारिश होना है. 125 वर्षों बाद इतनी बारिश हो रही है. सन 2012-13 में 3 महीने लगातार बारिश हुई थी. अब 2025 में 3 महीना से लगातार इतनी बारिश हो रही है. इस मौसम की वजह से जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है तो वहीं आम आदमी भी अब पानी से तौबा कर रहा है.

Source of News:- news18.com


कुछ दिनों तक लगातार तेज़ बरसात होगी
मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर महीने में भी बारिश औसत से अधिक रहेगी. खासकर उत्तर प्रदेश हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-NCR एवं राजस्थान जैसे इलाके अगले कुछ दिनों तक लगातार तेज़ बरसात झेल सकते हैं. इससे भूस्खलन और बाढ़ जैसी घटनाओं का खतरा बना रहेगा. देशभर मे अबतक मानसून सीजन मे कुल मिलाकर लगभग 6% ज्यादा बारिश हुई, जबकि पूर्वी हिस्से सूखे रहे.

Related Posts

UP Politics: यूपी में इस राजनीतिक दल की विधानसभा में बढ़ गई ताकत, 100 दिन बाद मिली बड़ी राहत

UP Politics: यूपी की मऊ सीट से विधायक रहे अब्बास अंसारी की फिर से विधायकी बहाल हो गई है. जिसके बाद अब यूपी विधानसभा में सुभासपा की ताकत बढ़ गई…

रायबरेली में लंपी वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिले में पहुंची पांच हजार वैक्सीन की खेप

रायबरेली। देश भर के गोवंशों में लंपी वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। वहीं आसपास के जिलों में केस निकलने से पशु पालन विभाग अलर्ट मोड पर आ…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *